भागलपुर पुलिस जिला नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मवेशी लदे ट्रक और हाईवा के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर एक-दूसरे में फंसकर जाम की वजह बन गए हादसे की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां उनका इलाज जारी है बताया जा रहा है कि टक्कर के समय हाईवे पर अन्य वाहन भी गुजर रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई और वाहन इसकी चपेट में नहीं आया टक्कर के बाद हाईवे पर घंटों लगा जाम हादसे के कारण एनएच पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई सड़क पर अफरा-तफरी मच गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल करवाया प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक,मवेशी लदा ट्रक भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था,तभी सामने से आ रही हाईवा से सीधी टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन सड़क पर बुरी तरह फंस गए पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है फिलहाल घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.