पटना: बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय के तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर भारतीय वायु सेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबैटिक टीम अपने शानदार हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी। यह कार्यक्रम जेपी गंगा पथ पर स्थित सभ्यता द्वार के समीप आयोजित होगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय के सचिव सिद्धार्थ ने बताया कि 22 और 23 अप्रैल को इस हवाई प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। 22 अप्रैल को होने वाला शो खास तौर पर स्कूल के बच्चों के लिए निर्धारित है, जबकि 23 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें सभी आम नागरिकों के लिए प्रवेश खुला रहेगा।सचिव ने आगे बताया कि यह कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह विजय दिवस के सम्मान में आयोजित हो रहा है, जो 1857 की क्रांति के महान सेनानी थे। इस आयोजन के जरिए उनके शौर्य और बलिदान को याद किया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने, पार्किंग, बैठने और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है, ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है और इसके सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है.