बिहार में बारिश का सिलसिला थमते ही भीषण गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन के साथ-साथ रात में भी तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। राज्य के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है।
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते दो दिनों में अधिकतम तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे कई जिलों में पारा 42 डिग्री के पार चला गया है।अभी और चढ़ेगा तापमान का पाराभारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, यह गर्मी का आगाज़ भर है। आने वाले दिनों में पारा और ऊपर जाने की आशंका जताई गई है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को राज्य के 31 जिलों के लिए हीट वेव, हॉट डे और उमसभरी गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि इस हफ्ते गर्मी का प्रकोप और भी अधिक तीव्र हो सकता है।इन जिलों में आज ‘हॉट डे’ की चेतावनी22 अप्रैल को मौसम विभाग ने बिहार के उत्तर-पश्चिमी जिलों जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण और उत्तर-मध्य जिलों में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर के अलावा पटना और गया समेत कुल 19 जिलों में ‘हॉट डे’ की संभावना जताई है।
तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, लेकिन उमस के चलते यह गर्मी और ज्यादा झुलसाने वाली महसूस हो सकती है।डेहरी में सबसे ज्यादा गर्मी21 अप्रैल को जारी किए गए मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गोपालगंज में तापमान 40.2°C, गया में 41.8°C, भोजपुर में 40°C, बक्सर में 40.9°C, सासाराम में 40.8°C, डेहरी में 42.4°C और औरंगाबाद में 41.7°C रिकॉर्ड किया गया।
दक्षिण बिहार के कई जिलों में लू जैसी स्थिति बनी हुई है। इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान डेहरी में 42.4°C दर्ज हुआ, जबकि सबसे ठंडा छपरा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 23.6°C रहा।मौसम विभाग का मानना है कि गर्म हवाओं के साथ-साथ पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव ने इस बदलाव को और तेज कर दिया है। 24 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर बिहार के मौसम पर भी नजर आ सकता है।