पुरानी दुश्मनी को लेकर अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कांड को दिया अंजाम

Patna Desk

मुंगेर – मुंगेर मे बीती देर रात पुरानी दुश्मनी को लेकर अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कांड को दिया अंजाम । मृत व्यक्ति का भी पूर्व से है अपराधिक इतिहास । स्थानीय भाजपा नेता के घर से पार्टी कर निकल रहा था मृतक । पुलिस मामले के जांच में जुटी । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर में जहां मनियारचक सिल्हा निवासी रविश पासवान ऊर्फ राबो पासवान की अपराधियों ने सर में गोली मार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बीती रात जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही महेशपुर में रविश पासवान और उसके सहयोगी स्थानीय भाजपा नेता बी०एम० अमरेश के घर पार्टी करके निकल रहा था तो उसी समय पहले से घात लगाए अपराधी छोटू मंडल और उसके सहयोगियों ने पीछे से आ कर रविश पासवान के सर में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी ।

वहीं अपराधियों के द्वारा प्रत्यक्षदर्शी अमित की भी हत्या के नियत से उसे दौड़ाया पर वह भागने में सफल रहा । मिली जानकारी के अनुसार मृतक रवीश पासवान का भी पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2020 में होली के समय छोटु मंडल और रविश पासवान के बीच किसी बात को ले गोलीबारी हो गई थी । जिसमें छोटू मंडल के ससुर को गोली लगने से उसकी मौत हो गई तो रविश पासवान को भी गोली लगने से घायल हो गया था और तब से दोनों के बीच विवाद चला आ रहा है,जब बीती रात रवीश पासवान पार्टी करके निकल रहा था छोटू मंडल और उसके सहयोगियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दिया । वहीं घटना के बाद पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है । वहीं इस मामले मे मृतक कि पत्नी रानी कुमारी के बयान पर भाजपा नेता बी०एम० अमरेश और उसके भतीजे सहित दस लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

Share This Article