मोजाहिदपुर में प्रेमी जोड़े को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस जांच में जुटी

Patna Desk

भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रेमी जोड़े को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला दिल्ली में शादी कर लौटे प्रेमी जोड़े का अपने परिजनों से आमना-सामना होते ही इलाके में हंगामा मच गया.

जानकारी के मुताबिक मौसम कुमारी नाम की युवती करीब एक साल पहले अपने प्रेमी अजय के साथ घर छोड़ दिल्ली चली गई थी वहां दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली शहर लौटने के बाद लड़की के परिजन भड़क उठे और जबरन उसे घर ले जाने की कोशिश करने लगेलेकिन लड़की ने परिजनों के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया और प्रेमी अजय के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही मौके पर पहुंची.

मोजाहिदपुर पुलिस ने स्थिति संभाली और दोनों को थाने ले आई मौसम कुमारी का कहना है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अजय से शादी की है। वहीं अजय ने भी दोनों के बीच सच्चे प्यार का हवाला दिया है हालांकि लड़की के चाचा राजीव कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनकी भतीजी अभी नाबालिग है और उसे बहला-फुसलाकर भगाया गया है प्रेमी जोड़ा इस वक्त थाने में है और मामले की जांच जारी है.

Share This Article