गंगा जल पहुंचेगा बांका और मुंगेर, किसानों और पर्यटन को मिलेगी नई जिंदगी

Patna Desk

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से अब बांका और मुंगेर जिलों तक जल पहुँचाया जाएगा वॉटर लिफ्टिंग तकनीक के माध्यम से अजगैबीनाथ धाम गंगा घाट से पानी उठाकर बांका के हनुमना डैम और मुंगेर के खड़गपुर झील में स्टोर किया जाएगाअब तक इन क्षेत्रों में पानी की कमी के कारण हजारों एकड़ जमीन बंजर हो चुकी थी.

किसानों को सिंचाई के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था लेकिन सरकार के इस फैसले से अब खेतों तक पर्याप्त पानी पहुंचेगा और कृषि को नई रफ्तार मिलेगी विशेष तौर पर मुंगेर का खड़गपुर झील जो गर्मियों में सूखने की कगार पर आ जाता था.अब सालभर जल से भरा रहेगा इससे न केवल खेती को बढ़ावा मिलेगा बल्कि पर्यटन की संभावनाएं भी खुलेंगी। प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने अब अधिक पर्यटक यहाँ आएंगे सुल्तानगंज नगर सभापति गुड्डू ने इस योजना का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे और हम इस ऐतिहासिक फैसले का दिल से स्वागत करते हैं.

Share This Article