मिक्सिंग प्लांट वाहन चालक शैलेंद्र की मौ/त पर परिजनों ने घंटों किया हंगामा!

Patna Desk

भागलपुर स्मार्ट सिटी परियोजना का मिक्सिंग प्लांट वाहन पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, वहीं चालक वाहन के नीचे आधे घंटे से ऊपर समय तक दबा रहा, जिसमें छपरा का रहने वाला 36 वर्षीय शैलेंद्र यादव की मौत हो गई, इसे बरारी पुल घाट के पास प्लांट से निर्माण स्थल ले जाने के क्रम में यह हादसा हुआ.

इस मामले को लेकर भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि छपरा का रहने वाला मृतक शैलेंद्र यादव को विभाग की ओर से जल्द अनुदान स्वरूप राशि व अन्य सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा. यह दुर्घटना एक संयोग है,मजदूर शैलेंद्र यादव की मौत से हम लोग भी काफी दुखी हैं भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

Share This Article