यूपीएससी 2024: प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं टॉपर, बिहार के कई छात्रों ने टॉप रैंक में बनाई जगह

Patna Desk

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार टॉप पर नाम दर्ज करवाया है शक्ति दुबे ने, जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं। शक्ति दुबे ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है।इस बार के परिणामों में बिहार के कई छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। खास बात ये रही कि टॉप 20 में बिहार के तीन प्रतिभाशाली छात्र शामिल हैं।सीतामढ़ी के रहने वाले राज कृष्ण झा ने ऑल इंडिया रैंक 8 हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। उनकी इस सफलता से उनके जिले में खुशी का माहौल है।वहीं बक्सर जिले से ताल्लुक रखने वाले हेमंत मिश्रा ने रैंक 13 हासिल की है।

हेमंत ने इससे पहले BPSC और UP PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की थी, लेकिन उनका सपना यूपीएससी में कामयाबी पाना था, जो अब पूरा हो गया है। इस सफर में उनके परिवार का अहम योगदान रहा।जमुई जिले की संस्कृति त्रिवेदी ने भी इस बार यूपीएससी परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे पहले 2022 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 352 हासिल की थी। संस्कृति की इस कामयाबी में उनके माता-पिता आनंद प्रकाश त्रिवेदी और सुनीता त्रिवेदी ने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया।

Share This Article