बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा समर्थक और हिंदू समुदाय के लोग इस कदर भयभीत हैं कि वे वोट डालने तक नहीं जा पा रहे हैं।गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग से मांग की कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष मतदान की गारंटी सुनिश्चित की जाए.
उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी के शासन में बंगाल के हिंदू लगातार डर के माहौल में जी रहे हैं।केंद्रीय मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि जब वहां के भाजपाई इस तरह की मांग उठा रहे हैं तो आयोग और प्रशासन को उस पर ध्यान देना चाहिए। यह बातें उन्होंने बीती रात बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।