NEWS PR DESK- पीएम मोदी के एक्शन के बाद बिहार के पटना जिले में वर्तमान में रह रहे 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कर दिया गया है उन्हें तत्काल अपने वतन लौटने का आदेश दिया गया है इन नागरिकों ने अपनी वीजा अवधि बढ़ाने के लिए बीमारी और शादी का हवाला दिया था।
आपको बता दे कि स्थानीय अधिकारियों के अनुसार यह सभी पाठ नागरिक तीन से सात दिनों के वीजा पर पटना आए थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी वीजा अवधि को बढ़ाने के लिए विभिन्न कारण दिए कुछ नए रिश्तेदारों की शादी तो कुछ ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का बहाना बनाया फिलहाल इन सभी को जिले की विदेश शाखा से नोटिस जारी किया गया है और उन्हें पाकिस्तान लौटने को कहा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है किसी ने इस आदेश की अवहेलना की तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है और कोर्ट के आदेश के तहत उसे दी बर्थ भी किया जा सकता है जानकारी के अनुसार सबसे अधिक पाकिस्तानी नागरिक पटना के सब्जी बाग सामान पूरा और फुलवारी शरीफ इलाके में ठहरे हुए हैं।
पटना पुलिस और स्पेशल ब्रांच की टीम इस मामले की गहन जांच कर रही है वह यह पता लग रहे हैं कि यह नागरिक किन स्थानों पर गए और किसके साथ रहे साथ ही साथ उनकी यात्रा से जुड़ी अन्य जानकारी भी इकट्ठा की जा रही है।
आपको बता दे क्या स्थानीय थाना के जरिए इन पाकिस्तानी नागरिकों को नोटिस भेजा गया है जिसमें उन्हें पाकिस्तान लौटने के लिए फ्लाइट या ट्रेन के टिकट और बोर्डिंग पास की फोटो कॉपी देने को कहा गया है।