पटना में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौ/त बच्चों को तैरना सीख रहे थे पिता

Patna Desk

NEWS PR DESK- बिहार की राजधानी पटना में बार अनुमंडल के धोबिया घाट पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया जहां एनटीपीसी के 38 वर्षीय राज पांडे और उनके दो मासूम बेटे की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गए

स्थानीय लोगों के मुताबिक राजा पांडे रोज की तरह अपने बच्चों को लेकर धोबिया घाट स्नान के लिए पहुंचे थे वह दोनों बेटों को रबड़ के ट्यूब की मदद से तैरना सीख रहे थे

इसी दौरान ट्यूब पानी में बह गया और दोनों बच्चे गहराई में जाने लगे बच्चों को डूबता देख राजा पांडे तुरंत उन्हें बचाने के लिए गंगा में खुद पर लेकिन तेज बहाव और गहराई के कारण वह खुद भी डूब गए

Share This Article