पटना के सालिमपुर अहरा, गली नंबर 1 (गांधी मैदान थाना क्षेत्र) में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी दंपति ने मात्र दस दिन पहले ही उक्त क्षेत्र में किराए पर मकान लिया था।मृत महिला की पहचान 29 वर्षीय प्रिया देवी के रूप में हुई है। आरोपी पति, जो एक खिलौनों की दुकान में काम करता है, को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।