डीजे संचालक को पत्नी ने मोबाइल से बात करने से रोका तो पति ने दे दी जान

Patna Desk

भागलपुर के मायागंज अस्पताल से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, कटिहार के पोठिया वार्ड नंबर 5 के रहने वाले बुच्चो राय का 28 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, नीतीश कुमार की पत्नी डोभा देवी ने नीतीश कुमार को कई बार अकेले में जाकर मोबाइल से बात करते देखी थी वही डोभा ने अपने पति को अकेले में मोबाइल से बात करने से नीतीश को मना किया तो नीतीश काफी आग बबूला हो गया लेकिन वह अपनी पत्नी के सामने इस गुस्से को जाहिर नहीं किया और ऊपर के कमरे में जाकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जब उसकी पत्नी डोभा को कुछ आसंका हुई तब वह जाकर कमरे में देखती है तो उसके पति फंदे से लटकते पाए गए वही आनन फानन में डोभा ने शोर मचाना शुरू किया.

घर के और भी सदस्य पहुंचे सबों ने मिलकर नीतीश को फंदे से उतारा तब तक उसकी तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी उसे पूर्णिया के गैलेक्सी अस्पताल ले जाया गया जहां वह 5 दिनों तक जिंदगी मौत से जूझता रहा, जब नीतीश की तबीयत काफी खराब हो गई तब उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया और मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान 28 अप्रैल को शाम के 7:00 बजे इसकी मौत हो गई नीतीश बचपन से ही डीजे का काम किया करता था, वह तेतरी डीजे के नाम से डीजे की बुकिंग किया करता था और ईसी से उसके परिवार का भरण पोषण होता था वही इस मामले में नीतीश की पत्नी डोभा देवी ने बताया कि मैंने अपने पति को कितने बार मोबाइल से अकेले में बात करने से मना किया था लेकिन वह इस बात को नहीं मानते थे , घटना घटित होने से कुछ समय पहले तक सब कुछ ठीक चल रहा था मैं खाना बना रही थी और मेरे पति नितीश मेरा हाथ बटा रहे थे तभी मैंने फिर मोबाइल से बात करने से मना किया तो वह गुस्से में ऊपर के कमरे में गए और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली डोभा और नीतीश की शादी महज 1 वर्ष पहले हुई थी डोभा 6 महीने की गर्भवती भी है, नीतीश तीन भाई में दूसरे नंबर पर है।

Share This Article