सुगौली: मोतिहारी जिले के सुगौली क्षेत्र में गुरुवार, 1 मई 2025 की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ जब छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग पर बंगरा गांव के पास एक कच्चा खाद्य तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरा। नेपाल जा रहा यह टैंकर जैसे ही पलटा, उसमें मौजूद तेल रिसने लगा, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।घटना की खबर इलाके में फैलते ही दर्जनों ग्रामीण बाल्टी, डिब्बे और बोतलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और तेल इकट्ठा करने लगे।
थोड़ी ही देर में सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई और तेल भरने की होड़ के चलते वहां अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई।स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की। हालांकि, तेल लूटने की होड़ में जुटे लोगों के सामने पुलिस की शुरुआती कोशिशें नाकाफी साबित हुईं। हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, टैंकर में कच्चा खाद्य तेल लदा हुआ था और वह नेपाल की ओर जा रहा था। हादसे के पीछे चालक की लापरवाही या खराब सड़क को संभावित वजह बताया जा रहा है, हालांकि जांच अभी जारी है।टैंकर चालक की स्थिति को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हुआ या उसे किसी तरह की चोट आई। टैंकर मालिक और उसमें लदे तेल की मात्रा व मूल्य का आकलन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।