पहलगांव घटना के बाद बिहार नेपाल सीमा पर…सुरक्षा गश्त तेज पहचान पत्र की जांच

Patna Desk

भारत नेपाल सीमा मोतिहारी के रक्सौल बॉडर की सुरक्षा में लगे 47वीं बटालियन SSB दौरा दैनिक जांच बढ़ा दी गई है।मुख्य रास्तों के साथ ग्रामीण सहित नदियों के इलाके की भी गहन जांच कर रही है , यहां तक कि हर आने जाने वाले की पहचान पत्र भी देखा जा रहा है.

बिहार नेपाल से हर आने जाने वाले के समानों की जांच एक्सरे मशीन के सहयोग से की जा रही है।यहां बता दे कि दैनिक जांच में सख्ती के बाद ही एक अवैध रूप से रह रहे अमेरिकी नागरिक ओर साइबर फ्रोड कर नेपाल भाग रहे अपराधी को स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां ने पकड़ा है।

Share This Article