ईओयू ने NEET परीक्षा को लेकर जारी की सख्त एडवाइजरी

Patna Desk

नीट परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने विशेष सतर्कता बरतने की घोषणा की है। इस सिलसिले में दो अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।

एक टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखेगी और वहां चल रही संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करेगी। वहीं, दूसरी टीम को संभावित छापेमारी और कार्रवाई के लिए तैयार रखा गया है।ईओयू ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी माध्यम से प्रश्न पत्र या उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने या किसी अन्य तरह के लालच का प्रस्ताव मिले—चाहे वह सोशल मीडिया से हो या फोन कॉल के जरिए—तो इसकी तत्काल सूचना साइबर क्राइम थाना को दें।

Share This Article