मुंगेर – अवैध हथियारों का गढ़ माने जाने वाला मुंगेर में हथियार निर्माता जिले के दियारा को बना रहे हथियार निर्माण का मुख्य अड्डा । दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत 56 किलो मीटर लंबा गंगा का तट है। और यहां दियारा जो कि मुंगेर पुलिस सीधा सम्पर्क में नहीं रहने के कारण , यहां अवैध हथियार का धंधा हमेशा फलता फूलता रहता है। पर सूचना पे पुलिस भी लगातार वहां अपनी दबिश दे मिनी गण फैक्ट्री का खुलासा करते रही है। ताजा मामला में मुफस्सिल पुलिस के द्वारा stf की मदद से तारापुर।
दियारा में संचालित एक मिनी गण फैक्ट्री का किया उद्भेदन । जहां से पुलिस ने गंगा के बीच खाली जगह में हथियार निर्माण कर रहे तीन निर्माता सौरभ कुमार , विपिन कुमार और राजा राम कुमार को गिरफ्तार की जबकि दो लोग दियारा के कास का फायदा उठा भागने में सफल रहा । पुलिस ने यहां से चार बेस मशीन , तीन निर्मित पिस्टल , एक जिंदा कारतूस और बनाने का ढेरों उपकरण बरामद किया । इसमें एक हथियार निर्माता का अपराधिक इतिहास भी है। इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दियारा में लगातार पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है । एक माह के अंदर दियारा में छापेमारी कर तीन मिनी गण फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है । इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 से अधिक हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया है । और निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने के ढेरों उपकरण भी बरामद किया है । दियारा क्षेत्र में बी सैप का कैंप स्थापित किया गया है ।