अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। रेलवे ने झारखंड के चक्रधरपुर और नागपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 3 से 18 मई तक रद्द करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से बड़ी संख्या में यात्रियों को असुविधा हो सकती है।
चक्रधरपुर मंडल से प्रभावित ट्रेनों की सूची:
शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस: 3 से 18 मई तक रद्दराउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस: 4 से 18 मई तक रद्दउदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस: 10 और 11 मई को रद्दहावड़ा-हटिया क्रियायोगा एक्सप्रेस: 11 से 17 मई तक रद्दहावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस: 10 मई को रद्दकांताबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस: 17 और 18 मई को रद्दअहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस: 16 और 17 मई को रद्दहावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस: 17 और 18 मई को रद्दनागपुर मंडल से प्रभावित ट्रेनों की सूची:ओखा-शालीमार एक्सप्रेस: 4 मई को रद्दशालीमार-ओखा एक्सप्रेस: 6 मई को रद्दहावड़ा-मुंबई मेल: 4 मई को रद्दमुंबई-हावड़ा मेल: 4 और 6 मई को रद्दकामाख्या-मुंबई कर्मभूमि एक्सप्रेस: 3 मई को रद्दमुंबई-कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस: 6 मई को रद्दरेलवे द्वारा जारी यह जानकारी यात्रा से पहले जरूर पढ़ें ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके। रेलवे ने यात्रियों से वैकल्पिक यात्रा योजनाएं बनाने की अपील की है।