PMCH के नए टावर का उद्घाटन, स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा बड़ा विस्तार-मंत्री मंगल पांडे

Patna Desk

पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) में शनिवार को हुए उद्घाटन समारोह के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने PMCH के दो नए टावरों का उद्घाटन किया है, जिसमें कुल 1117 बेड की सुविधा अब जनता के लिए उपलब्ध हो गई है।मंत्री ने बताया कि इस माह से ही मरीजों को यहां स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। विशेष रूप से कार्डियोलॉजी समेत कई अहम विभाग काम करना शुरू कर देंगे।

उन्होंने कहा कि हर विभाग के लिए बेड की संख्या तय कर दी गई है, जिससे बेहतर तरीके से इलाज संभव हो सके।इस अवसर पर अस्पताल परिसर में 22 फीट ऊंची एक विशेष मूर्ति का भी अनावरण किया गया, जिसमें मां की गोद में बच्चा दर्शाया गया है। इसका भी उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।मंगल पांडे ने यह भी जानकारी दी कि अगले तीन महीनों में खंड-3 का उद्घाटन भी कर दिया जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि 2021 में मुख्यमंत्री ने PMCH को विश्वस्तरीय अस्पताल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया था और यह पूरा कार्यक्रम उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

Share This Article