शाहनवाज हुसैन का बड़ा हमला: ओवैसी को बताया ‘भड़काऊ भाईजान’, कांग्रेस पर भी कसा तंजस्क्रिप्ट:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की ओर से राफेल पर नींबू-मिर्ची लेकर बैठने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “घबराइए नहीं, भारत की जनता ही अब कांग्रेस पर नींबू मिर्ची डाल देगी।”‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक पर भी शाहनवाज ने चुटकी लेते हुए कहा कि “इन बैठकों से कुछ फर्क नहीं पड़ता। जब चुनाव आता है, तो ये लोग मिलते हैं, बैठक करते हैं और फिर बोरिया-बिस्तर समेट कर चले जाते हैं।”एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने साफ किया कि “हमारे गठबंधन में कोई विवाद नहीं है, न ही कोई मसला। हम पूरी एकजुटता से चुनाव जीतेंगे।”जब उनसे बिहार के मुख्यमंत्री पद को लेकर उनकी दावेदारी पर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “क्या मेरी पार्टी ने कोई प्रस्ताव दिया है?”वहीं, ओवैसी के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा, “उनका काम है लोगों को भड़काना। वो एक ‘भड़काऊ भाईजान’ हैं। चुनाव आएगा, वो आएंगे, भड़काएंगे और चले जाएंगे।”