बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो चुकी है, और सभी राजनीतिक दल अपने चुनावी समीकरण को मजबूत करने के लिए जातीय मोर्चे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर पटना के ज्ञान भवन में “राणा भामा सम्मेलन” का आयोजन करेगी।
इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और रक्षा मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे, जबकि प्रदेश नेतृत्व भी इस कार्यक्रम में शामिल होगा। बिहार सरकार के मंत्री बबलू सिंह ने कहा कि इस आयोजन में सिर्फ राजपूत समुदाय नहीं, बल्कि सभी जातियों और समाजों के लोग भी शिरकत करेंगे।