देशव्यापी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल: पटना में कल शाम 10 मिनट का ब्लैकआउट, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

Patna Desk

पटना सिविल डिफेंस निदेशालय के निर्देश पर कल पटना में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर और एसएसपी अवकाश कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता की।यह मॉक ड्रिल गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे देशभर में आयोजित की जा रही है।

बिहार के छह जिलों — पटना, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और बेगूसराय — में इसका आयोजन होगा।पटना में खास व्यवस्था:कल शाम 7:00 बजे से 7:10 बजे तक “ब्लैक आउट” किया जाएगा।इस दौरान जिलेभर की बिजली काट दी जाएगी।नागरिकों से अपील की गई है कि वे जनरेटर या इन्वर्टर का प्रयोग अत्यंत आवश्यक होने पर ही करें और प्रकाश बाहर न फैलने दें।

अन्य अहम बातें:पटना में 80 स्थानों पर सायरन बजाया जाएगा, जिनमें सचिवालय और एनआईटी जैसे महत्वपूर्ण स्थल शामिल हैं।पहला सायरन 6:58 पर बजेगा, जिसके बाद ठीक 7 बजे सभी लाइटें बंद कर दी जाएंगी।सभी वाहनों से 10 मिनट के लिए रुकने और लाइट बंद करने की अपील की गई है, हालांकि एम्बुलेंस सेवाएं बाधित नहीं होंगी।पटना नगर निगम क्षेत्र इस मॉक ड्रिल का केंद्र रहेगा।भविष्य में राहत, बचाव और चिकित्सा सेवाओं से संबंधित और मॉक ड्रिल कराई जाएंगी।सुरक्षा व्यवस्था और अपील:सिविल डिफेंस, होमगार्ड और सरकारी चिकित्सक मॉक ड्रिल के दौरान सक्रिय रहेंगे।

डीएम और एसएसपी ने लोगों से घबराने के बजाय सहयोग की अपील की है।यह मॉक ड्रिल आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने और आपदा प्रबंधन को बेहतर करने की दिशा में एक अहम कदम है।पृष्ठभूमि:हाल ही में हुए पहलगाम हमले के बाद राजधानी पटना में संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

Share This Article