औरंगाबाद, एसपी अंबरीश राहुल के निर्देशन में औरंगाबाद पुलिस सीआरपीएफ 47 बटालियन पलामू पुलिस झारखंड एसटीएफ द्वारा संयुक्त रूप से नक्सलियों के विरुद्ध चलाया गया अभियान के तहत एक बार फिर नक्सली आतंक के कौशलों को उपस्थित किया गया है। इस दौरान चलाए गए ऑपरेशन के तहत मदनपुर थाना अंतर्गत लड़ुइया पहाड़ के शिकारी नाला के पास से कुल पांच जिंदा केन आईईडी को बरामद कर मौके पर उसे डिफ्यूज किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ तो अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बल पर हमले किए जाने को लेकर यह विस्फोटक पदार्थ जंगल में छुपा कर रखे गए थे लेकिन आज सूचना के आधार पर ऑपरेशन चला कर सभी आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया और नक्सलियों के हौसलों को पस्त किया गया। सदर एसडीपीओ तूने बताया कि सुरक्षा बलों के द्वारा किए गए इस कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है और उनके मनोबल को तोड़ने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार की जा रही है।