नीतीश कुमार का पार्टी कार्यालय में औचक दौरा, कार्यकर्ताओं से मिले, बोधगया कार्यशाला पर ली जानकारी

Patna Desk

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अचानक पार्टी मुख्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार और अन्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इसके अलावा, 6 और 7 मई को बोधगया में आयोजित कार्यशाला के संबंध में भी मुख्यमंत्री ने फीडबैक लिया और इसकी तैयारियों की जानकारी ली।गौरतलब है कि बोधगया में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जदयू की रणनीति और संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से किया गया था.

Share This Article