NEWS PR DESK- पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राजधानीपटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग में एक महिला की शव मिलने से हड़कंप मच गया है। महिला का शव एक पाइप के अंदर मिला है, जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है।
घटना की सूचना एयरपोर्ट थाना को देर शाम 7 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मौके पर पटना सचिवालय की एएसपी अनु भी पहुंचीं। उन्होंने बताया कि शव एक पाइप को काटने के बाद बरामद किया गया। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सभी संबंधित एजेंसियों से संपर्क कर रही है ताकि महिला की शिनाख्त की जा सके और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
फिलहाल इस घटना को लेकर एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। यह जांच का विषय है कि महिला वहां कैसे पहुंची और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।
बहरहाल पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच कर रही है मर्डर, आत्महत्या या कोई और साजिश? आने वाले समय में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज से कई राज खुल सकते हैं।