बिहार के जहानाबाद जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जिले की पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिससे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद पुलिस लाइन में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।मृतक कांस्टेबल की पहचान विनोद चौधरी के रूप में हुई है, जो गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के रामडीह गांव के रहने वाले थे। वे पिछले 12 वर्षों से पुलिस विभाग में कार्यरत थे। फिलहाल उनकी पोस्टिंग जहानाबाद कोर्ट में थी, लेकिन हाल ही में उनका तबादला रोहतास जिले में किया गया था।
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल विनोद चौधरी निजी जीवन में गहरे तनाव से गुजर रहे थे। करीब एक महीने पहले उनकी पत्नी का बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिसके बाद से वे मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहे थे। आज सुबह उन्होंने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली जांच की कमान-
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में इसे पारिवारिक और मानसिक तनाव से जुड़ा मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य कोणों से भी जांच कर रही है।मृतक कांस्टेबल के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, और पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।