भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बनी सहमति के बाद भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह संघर्षविराम पाकिस्तान की प्रार्थना और अमेरिका के अनुरोध पर संभव हुआ है। जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि पूरी दुनिया उनके नेतृत्व को स्वीकार कर रही है और वे आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।
उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से ही आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया था—ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि यही नया भारत और प्रधानमंत्री मोदी की ताकत है कि भारतीय सैनिक रात 1:30 बजे पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया कर देते हैं।प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि फिलहाल युद्ध पर विराम है, लेकिन अगर पाकिस्तान ने आतंकियों को भारत के हवाले नहीं किया, तो युद्ध फिर शुरू हो सकता है।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बिहार दौरे की भी जानकारी दी। जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी 25 से 30 मई के बीच बिक्रमगंज आ सकते हैं। हालांकि तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन अगले चार-पांच दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा हो जाएगी।उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम शाहाबाद क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगा, क्योंकि पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा। भाजपा नेता ने कहा कि इस रैली में दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें आरा, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, सासाराम और औरंगाबाद से लोग जुटेंगे।एनडीए कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं।