NEWS PR PATNA DESK- बड़ी खबर बिहार कैडर के पांच आईपीएस अधिकारी केंद्र में आईजी रैंक में इंपैनल हुए हैं केंद्र कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बिहार कैडर के पांच आईपीएस अधिकारी को आईजी रैंक में इनपैनल किया है यह सभी अधिकारी 2004-2005-2006 और 2007 के बैच के अधिकारी शामिल है इनमें चार अवसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है जिन आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में आईजी रैंक में किया गया है उनमें तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी और बिहार पुलिस मुख्यालय में आईजी हेड क्वार्टर विनय कुमार भी शामिल है यह 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
भाई मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर गए 2005 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र राणा को भी आईजी रैंक में शामिल किया गया 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ मोहन जैन भी केंद्र में आईजी रैंक में शामिल हुए वही 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी मनु महाराज केंद्रीय प्रतिभुक्ति को भी गृह मंत्रालय ने आईजी रैंक में इनपैनल किया है।