NEWS PR DESK- ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी. इस दिन विशाखा नक्षत्र और वरीघा योग का संयोग होगा. शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:44 से दोपहर 12:36 तक रहेगा. राहुकाल दोपहर 15:25 से 17:03 तक रहेगा. चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे.
हिंदू पंचांग, जिसे वैदिक पंचांग भी कहते हैं, समय और काल की सटीक गणना के लिए उपयोग किया जाता है. पंचांग में पांच अंग होते हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण. दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य-चंद्र की स्थिति, हिंदू मास और पक्ष आदि की जानकारी मिलती है.
पंचांग विवरण:
13 मई 2025 को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि रात 24:35 तक रहेगी. विशाखा नक्षत्र सुबह 09:02 तक और वरीघा योग सुबह 05:45 तक रहेगा. प्रथम करण बालवा सुबह 11:31 तक और द्वितीय करण कौवाला रात 24:35 तक रहेगा. मंगलवार को सूर्योदय सुबह 05:39 और सूर्यास्त शाम 18:41 पर होगा. चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर करेगा. राहुकाल दोपहर 15:25 से 17:03 तक रहेगा. विक्रमी संवत् 2082 और शक संवत् 1947 (विश्वावसु) है. अभिजीत शुभ मुहूर्त सुबह 11:44 से दोपहर 12:36 तक रहेगा.
पंचांग के पांच अंग:
1. तिथि:
हिंदू काल गणना में चंद्र रेखांक के सूर्य रेखांक से 12 अंश आगे जाने का समय तिथि कहलाता है. एक माह में 30 तिथियां होती हैं, जो शुक्ल और कृष्ण पक्ष में बंटी होती हैं. शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या होती है.
तिथियों के नाम: प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा.