कैमूर, सी.बी.एस.ई. बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अद्वितीय सफलता प्राप्त की। एक ही विद्यालय के कुल 34 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है, जिससे विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विज्ञान वर्ग में आदित्य कुमार ने 87%, किसलय मिश्रा ने 86.4%, कला संकाय से संजीवनी गुप्ता ने 90% और आँचल कुमारी ने 86% , और उत्कर्ष तिवारी ने 85%अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जबकि वाणिज्य वर्ग में प्रकृति कुमारी ने 82% अंक हासिल किए। इस सफल परिणाम पर मानव भारती विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार पांडेय ने सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।