रेल पुलिस का ऑपरेशन क्लीन, दो चोर गिरोह का खुलासा – आठ शातिर गिरफ्तार

Patna Desk

पटना: पटना में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से रेल पुलिस द्वारा लगातार ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना जंक्शन और ट्रेनों में चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो सक्रिय गिरोहों का भंडाफोड़ करते हुए रेल पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों में तीन ऐसे लोग शामिल हैं जो खुद को ट्रांसजेंडर बताकर यात्रियों को भ्रमित करते थे।

इनके साथ ही पांच अन्य पेशेवर चोर भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और एक वज़न मापने वाली मशीन भी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल चोरी के सामान की जांच में किया जाता था।रेल पुलिस के मुताबिक, ये सभी आरोपी प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में घूम-घूमकर भोले-भाले यात्रियों को निशाना बनाते थे। यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर वे सामान और जेवरात चोरी कर फरार हो जाते थे।फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

Share This Article