ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौ/त, चालक मौके से फरार

Patna Desk

भागलपुर शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से युवक बुरी तरह घायल हो गया था जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान छोटू कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक छोटू शुक्रवार शाम अपने घर से बाजार जा रहा था तभी शिवनारायणपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पहले मथुरापुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर देख कर मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान छोटू की मौत हो गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है.

Share This Article