NEWS PR DESK- पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लग गई है। सुरक्षा चाक चौबंद होने के बावजूद लायर्स एसोसिएशन में रिवाल्वर की गोली पाई गई। आननफानन में वकीलों ने हाईकोर्ट प्रशासन को सूचना दी। हाईकोर्ट ने कोतवाली थाना को सूचना दी। सूचना पर पुलिस एवं हाईकोर्ट के अधिकारियों की मौजूदगी में गोली को जप्त किया गया।
हाईकोर्ट में प्रवेश करने के लिए चार प्रवेश द्वार है।चारों प्रवेश द्वार पर आधे दर्जन पुलिस बल तैनात रहते हैं। वकीलों एंव हाईकोर्ट कर्मियों को छोड़ सभी की सघन जांच के बाद ही कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति हैं।
इसके बावजूद गोली कैसे वकालतखाना तक गई, इसको लेकर सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर, काेतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि गाेली रहने की सूचना मिली थी। पुलिस वहां गई थी पर गाेली नहीं मिली। अगर गाेली बरामद की जाती ताे फिर थाने में केस दर्ज हाेता। काेई केस दर्ज नहीं हुअा है।