NEWS PR DESK- भागलपुर बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत एक मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस नेता सुनील तिवारी पर अपनी नौकरानी के साथ तीन वर्षों तक यौन शोषण करने, गर्भपात करवाने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
यह आरोप लगाने वाली महिला आशा देवी जगदीशपुर के आजमपुर कनेरी वार्ड संख्या 13 की रहने वाली हैं, जिनके पति स्वर्गीय मुन्ना तांती का देहांत 5 वर्ष पूर्व हो चुका है जिसे एक लड़का और एक लड़की है।
पीड़िता ने 14 मई की देर शाम जगदीशपुर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर सुनील तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की आवेदन में आशा देवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता सुनील तिवारी ने तीन साल तक झूठे वादे और प्रलोभन देकर उनका यौन शोषण किया इस दौरान दो बार उनके गर्भ में पल रहे शिशु का जबरन गर्भपात भी करवाया गया आशा देवी ने बताया कि सुनील तिवारी ने उन्हें काम के बदले ₹4000 मासिक वेतन देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें कभी ₹500 तो कभी ₹1000 ही मिलते रहे
आशा देवी का कहना है।
कि जब उन्होंने इस संबंध को समाप्त कर दिया और उनके घर में काम करने से मना कर दिया, तो सुनील तिवारी ने उन्हें और उनके बच्चे को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया यहां तक कि वे उनके ससुराल पहुंचकर उनके सास-ससुर को धमकाने लगे और यह दबाव बनाने लगे कि आशा देवी को उनके हवाले कर दिया जाए
इस पूरे मामले में एक और बड़ा मोड़ तब आया जब सोशल मीडिया पर सुनील तिवारी और आशा देवी के बीच हुई बातचीत का वॉइस मैसेज वायरल हो गया।
इस वायरल ऑडियो में कथित रूप से सुनील तिवारी आशा देवी से भावनात्मक अपील करते सुनाई दे रहे हैं वह कह रहे हैं, “मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता, मुझे बताइए मैंने क्या गलती की है मैं आपके मांग में सिंदूर भरने को तैयार हूं, जितनी जमीन चाहिए ले लीजिए,जितना पैसा चाहिए ले लीजिए” लेकिन आशा देवी इस बातचीत में स्पष्ट रूप से कहती हैं कि वह अब उनके साथ नहीं रहना चाहती और न ही उनके घर में काम करना चाहती हैं जब इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता सुनील तिवारी से मीडिया ने बात की, तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया उन्होंने कहा, “यह सब झूठ है, मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है कोई भी किसी के खिलाफ थाने में आवेदन दे सकता है।
इसका यह मतलब नहीं कि वह दोषी है”उन्होंने आगे कहा कि उनकी छवि को खराब करने की साजिश रची जा रही है जगदीशपुर थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आशा देवी के द्वारा सुनील तिवारी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं और जांच के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी अब सवाल यह उठ रहा है।
कि अगर वॉइस मैसेज सही पाया जाता है, तो यह कांग्रेस नेता के लिए एक बड़ा साक्ष्य बन सकता है वहीं, कुछ लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि कोई महिला तीन साल तक यौन शोषण कैसे सहती रही, लेकिन सामाजिक और आर्थिक दबावों के कारण पीड़िताएं अक्सर देर से सामने आती हैं यह भी एक कड़वा सच है।