भागलपुर ज़िले के कहलगांव की बेटी माहिका कुमारी ने पूरे राज्य को गर्व से भर दिया हैगया में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में संत जोसेफ स्कूल की छात्रा माहिका कुमारी ने पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट थांग-टा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
इसी स्कूल की भूमिका राज और शुभाक्षी ने भी इसी विधा में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है माहिका की प्रतिभा केवल खेल तक ही सीमित नहीं है पढ़ाई डांस और अन्य गतिविधियों में भी वह अव्वल रही हैं। पिछले वर्ष विक्रमशिला महोत्सव में उनके सोलो डांस परफॉर्मेंस ने भी खूब सराहना बटोरी थी आपको बता दें कि थांग-टा एक पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट है जो तलवार और ढाल के उपयोग पर आधारित है.