NEWS PR DESK- आज शनिवार व्रत और शनि पूजा का दिन है. आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी, पूर्वाषाढा नक्षत्र, साध्य योग, कौलव करण, पूर्व का दिशाशूल और धनु राशि में चंद्रमा है. शनिवार को शनि देव और हनुमान जी की पूजा करते हैं. जो लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं, उनको शनि देव परेशान नहीं करते हैं।
आज सुबह में स्नान आदि से निवृत होकर नीले या काले कपड़े पहनें. फिर शनि देव की पूजा करें. शनि देव को गुलाब जामुन का भोग लगाएं. शनि चालीसा और शनि स्तोत्र का पाठ करें. यदि व्रत रखते हैं तो शनिवार की व्रत कथा सुनें. फिर शनि देव की आरती सरसों के तेल या तिले के तेल से करें।
उसके बाद शमी के पेड़ पर जल अर्पित करें. शाम को पेड़ के नीचे तेल का एक दीपक जलाएं. ऐसा करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होगी. दुख और संकट दूर होंगे. साढ़ेसाती और ढैय्या का दुष्प्रभाव कम होगा।