“राम आएंगे” गाने से मशहूर हुईं स्वाति मिश्रा के पिता भाजपा में शामिल,बेटी करेंगी प्रचार

Patna Desk

पटना:भक्ति गीत “राम आएंगे…” से लोकप्रियता पाने वाली गायिका स्वाति मिश्रा के पिता अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं।

राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।इस मौके पर स्वाति मिश्रा ने भी भाजपा का समर्थन करते हुए कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा, “जहां-जहां भाजपा मुझे प्रचार के लिए भेजेगी, मैं पूरे समर्पण के साथ वहां जाऊंगी।”भाजपा नेताओं का मानना है कि स्वाति मिश्रा की लोकप्रियता और भक्ति संगीत से जुड़ा जनमानस पर प्रभाव पार्टी को चुनावों में फायदा पहुंचा सकता है।

Share This Article