पटना के महिला थाना क्षेत्र में 14 मई को एक गंभीर मामला सामने आया, जिसमें एक महिला ने अपनी सास, पति के बड़े भाई और पति पर जबरन देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाया। इस शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की सास, डोली देवी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान डोली देवी ने पुलिस को जानकारी दी कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया इलाके में स्थित होटल गणपति और होटल मंगलम में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है।इस सूचना पर जक्कनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों होटलों पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों होटलों के कमरों से चार युवक और युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इस कार्रवाई में गणपति होटल का मालिक मौके से फरार हो गया, जबकि मंगलम होटल के मालिक रिपु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।मंगलम होटल में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि होटल मालिक रिपु कुमार उसे डरा-धमका कर देह व्यापार में शामिल करता था। उसके बयान के आधार पर रिपु कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि पकड़े गए युवक-युवतियां एक-दूसरे को पहले से जानते थे। उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें चेतावनी देते हुए बॉन्ड भरवा कर छोड़ दिया गया।इस बीच जक्कनपुर थाना पुलिस अब फरार गणपति होटल के मालिक विजय की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच जारी है और अन्य संबंधित लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।