मुंगेर मे अज्ञात लोगों ने बीती देर रात एक स्कूल के चारदीवारी को पूरी तरह तोड़ दिया । जिसके बाद आज सुबह जब स्कूल खुला तो शिक्षक और स्टूडेंट ये देख के दंग रह गए की स्कूल चार दिवारी को कैसे और क्यों तोड़ दिया गया । हालांकि इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यक के द्वारा थाना की लिखित सूचना दी गई है अज्ञात लोगों के द्वारा स्कूल के दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई ।
जानकारी के अनुसार बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय फुलकिया नीरपुर में आज सुबह जैसे ही स्कूल खोलने पहुंचे तो सभी अचंभित रह गए की स्कूल के एक तरफ का दिवाल पूरी तरह से किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है । जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा इस बाद की सूचना अपने विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी गई । और उसके बाद बरियारपुर थाना को भी इस बात की लिखित सूचना दी गई कि अज्ञात लोगों के द्वारा विद्यालय के दीवार को तोड़ दिया गया है । जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त दीवार का मुआयना किया । और जांच में जुट गई ।