News PR Live
आवाज जनता की

रन फॉर वोट एंड रन फॉर भागलपुर के लिए दौड़ का हुआ आयोजन, डीएम और एसएसपी ने भी लगाई दौड़

- Sponsored -

- Sponsored -

 

भागलपुर -एक तरफ जहां सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों को जीतने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिए हैं वहीं भागलपुर जिला प्रशासन भी मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई आयोजन करते दिख रहे हैं चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में एनसीसी स्काउट नस एवं कई विद्यालय महाविद्यालय के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली जिसमें लोगों को घर से निकाल कर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील करते दिखे जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों ने गीत संगीत नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और कहा पहले मतदान करें फिर जलपान करें हमारे देश का विकास तभी होगा जब हम अपने मनमर्जी का नेतृत्व कर्ता चुनेंगे, वह तब हो सकेगा जब हम अपना बहुमूल्य वोट मतदान केंद्र पर जाकर देंगे लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, शांतिपूर्वक, निष्पक्ष, एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा भागलपुर के शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद आनंद के नेतृत्व में भागलपुर के युवा एवं एनसीसी कैडेट ने रन फॉर वोट एंड रन फॉर भागलपुर के लिए सैंडिश कंपाउंड में दौड़ लगाई। उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एक समय था जब सभी को वोट करने का अधिकार नहीं था जब हमें आजादी मिली, तो हमारे संविधान निर्माताओं ने सबको समान मताधिकार दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

चाहे वह किसी जाति, किसी धर्म, किसी वर्ग का हो, सबके मत का मूल्य एक समान है इस अवसर पर नगर निगम भागलपुर के नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौधरी, एनसीसी की ओर से कर्नल श्री दिनेश कुमार पाठक, सीनियर डीसीआई श्रीमती सीमा, सूबेदार बगल एस. के. सिटी मैनेजर विनय कुमार उपाध्याय, आकाश कुमार, जिला समन्वयक सामाजिक भागलपुर, जिला स्वीप आइकॉन अजय अटल एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.