सुगौली की धरती पर राज्यपाल का आगमन, इंजीनियर परवेज मोहम्मद के घर पहुंचे आरिफ मोहम्मद खान

Patna Desk

मोतिहारी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बिहार पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली प्रखंड अंतर्गत बगही पंचायत के इंजिनियर परवेज मोहम्मद के घर पहुंचकर एक कार्यक्रम में हुए शामिल।राज्यपाल के आगमन को लेकर आलाधिकारियों ने बगही पहुंचकर परवेज मोहम्मद के घर एवं बगही से आने-जाने वाले सभी मार्गों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है।

राज्यपाल बगही पंचायत पहुंचे जहां इंजिनियर परवेज मोहम्मद ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके कई जानने वाले लोगों ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ तथा शॉल ओढ़ाकर गांधी के क्रम भूमि सुगौली के धरती पर अभिनंदन एवं स्वागत किया।वही राज्यपाल ने कहा की मेरी भूमि है जहा गावो के लोगो से भेट करने का मन था इस लिए सुगौली के धरती पर पहुंच कर देखा की किस तरह आपस मे जोग मिल जुल कर रहते है।

Share This Article