भागलपुर-वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशानुसार रात्रि गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग, हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शाहकुंड थाना पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
गुप्त सूचना के आधार पर शाहकुंड थाना की रात्रि गश्ती टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध हथियार के साथ ग्राम खैरा से पचरुखी की ओर जा रहे हैं। सूचना की सत्यता की पुष्टि होने पर गश्ती दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम जमालपुर के निकट घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान फैयाज और रज्जाक के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से दो देसी कट्टा, दो कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.