पटना में मरीन कैप्टन से मांगी 50 लाख की रंगदारी, पुलिस ने चार आरोपी किए गिरफ्तार

Patna Desk

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के बेखौफ हौसले एक बार फिर सामने आए हैं। दीघा थाना क्षेत्र में एक मरीन कैप्टन से मकान निर्माण के दौरान 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। रंगदारी न देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी गई थी।शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया।

तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पकड़े गए अपराधियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, ये सभी किसी स्थानीय रंगदारी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने इनके पास से कुछ संदिग्ध सामग्री भी जब्त की है।

जल्द होगा बड़ा खुलासा- पटना पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है, जिसमें गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, उनका आपराधिक इतिहास और रंगदारी मांगने की साजिश से जुड़े तथ्यों का खुलासा किया जाएगा।

दीघा में अपराध का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड- गौरतलब है कि दीघा क्षेत्र पहले भी अपराध और रंगदारी की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है। 2016 में गंगा पथ (मरीन ड्राइव) परियोजना के समय भी इलाके में रंगदारी और गैंगवार की संभावनाएं जताई गई थीं। हाल के वर्षों में पुलिस पर हमले और अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा जैसी घटनाएं इस क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती रही हैं।अब एक बार फिर मरीन कैप्टन से की गई रंगदारी की मांग ने यह साफ कर दिया है कि क्षेत्र में आपराधिक तत्व अब भी सक्रिय हैं और किसी से भी वसूली करने से नहीं चूकते।

Share This Article