बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित रैली को लेकर भाजपा ने शुरू की जोरदार तैयारी

Patna Desk

बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है। पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि यह जनसभा अब तक के सभी आयोजनों को पीछे छोड़ देगी और इसमें लोगों की अभूतपूर्व भागीदारी देखने को मिलेगी।भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस ऐतिहासिक रैली में लगभग पांच लाख लोगों के जुटने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि वे स्वयं लगातार गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं और दिन-रात जनसंपर्क में जुटे हुए हैं ताकि 30 तारीख को अधिक से अधिक भीड़ इकट्ठी की जा सके।लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह रैली भाजपा की चुनावी रणनीति का एक अहम हिस्सा मानी जा रही है। इसका उद्देश्य रोहतास सहित आसपास के क्षेत्रों में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना है। इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद भाजपा के आत्मविश्वास और कार्यक्रम की महत्ता को दर्शाती है।प्रशासन ने भी इस रैली को लेकर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिक्रमगंज क्षेत्र में इस बड़े आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और पूरा इलाका इस राजनीतिक कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

Share This Article