शिक्षक एंव शिक्षिकाओं ने प्रर्यावरण की सुरक्षा को लेकर हजारों वृक्ष लगाकर किया वृक्षारोपण

Patna Desk

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंण्ड के नयागांव पंचायत के मुखिया संजीव कुमार विधान ने पर्यावरण के सुरक्षा के लिए लोगों को कर रहे हैं जागरुक वही नयागांव पंचायत के मुखिया संजीव कुमार विधान के नेतरुत में शनिवार को आदर्श उच्च विद्यालय नयागांव के प्रांगण में विद्यालय के दर्जनों शिक्षक एंव शिक्षिकाओं ने प्रर्यावरण की सुरक्षा को लेकर हजारों वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया.

इस मौके पर मुखिया संजीव विधान ने शिक्षक एंव शिक्षिकाओं को आंवला का पौधा भी भेंट किया गया आपको बतादें की मुखिया संजीव कुमार विधान पर्यावरण के प्रति काफी लगाव होने पर क्षेत्र में काफी सकारात्मक चर्चा हो रही है/ ज्ञात हो की विगत दिनों उन्होंने अपने पुत्र के रिसेप्शन में भी सभी आगंतुक अतिथि को उपहार के स्वरूप में एक-एक आंवला पौधा भेंट किया गया था/

Share This Article