पटना, 4 जून 2025 केंद्रीय मंत्री और हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से बाहर किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे लालू प्रसाद यादव द्वारा रचा गया एक “राजनीतिक नाटक” करार दिया और कहा कि इसका असली मकसद तेज प्रताप की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय को संपत्ति से वंचित करना है।मांझी ने कहा कि जब तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या से हुई थी, उसी समय वह किसी अन्य लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे। इसके बावजूद परिवार ने शादी करवाई, जो नैतिक रूप से गलत था।
उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद ऐश्वर्या के साथ मारपीट की गई और उन्हें अपमानजनक तरीके से घर से निकाल दिया गया, जबकि वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं।उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “उस समय लालू प्रसाद यादव का जमीर कहां था, जब एक महिला के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किया गया?”मांझी ने आगे दावा किया कि चूंकि अदालत में ऐश्वर्या राय के पक्ष में कोई फैसला आने की संभावना है, इसीलिए लालू परिवार आशंकित हो गया है। इसी डर से तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से बाहर करने की कहानी गढ़ी गई है ताकि संपत्ति विवाद की स्थिति में यह दिखाया जा सके कि तेज प्रताप के पास कुछ नहीं है और इस आधार पर ऐश्वर्या को कुछ भी न दिया जाए।मांझी ने साफ शब्दों में कहा, “यह तेज प्रताप को हटाने का नहीं, बल्कि कानूनी प्रक्रिया से बचने का तरीका है। यह पूरा घटनाक्रम एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है।”