NEWS PR DESK- मुंगेर मे सेवानिवृत्ति रेलकर्मी के घर चोरों का तांडव,आठ ताला तोड़कर नगदी सहित 25 लाख जेवरात की चोरी। घर बंद कर इलाज करवाने को परिवार के साथ बाहर गया था रेल कर्मी।चोरी की घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस।
मुंगेर मे आदर्श थाना जमालपुर अंतर्गत छोटी दौलतपुर गली नंबर 3 में रहने वाले सेवानिवृत्ति रेल कर्मी राजेंद्र कुमार के घर अज्ञात चोरों ने बंद घर का आठ ताला तोड़कर नगदी सहित 25 लाख रुपया मूल्य का सोना चांदी का जेवरात,बर्तन एवं कीमती कपड़े चोरी होने की घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। रेलकर्मी के घर चोरी के घटना के बारे में रेल कर्मी कि बेटी नूतन कुमारी ने बताया की पिछले 31 मई को पिताजी एवं माता प्रेमलता अपना इलाज करवाने को लेकर बाहर गए हुए है।
इस दौरान में खुद सुबह शाम पिताजी के घर को देखने आती-जाती थी पर रात में यहां नहीं रुकती थी क्योंकि घर में तो सीसीटीवी कैमरा लगा था। बुधवार की सुबह पड़ोसीयों के द्वारा यह जानकारी मिली कि आपके घर का सभी दरवाजा खुला है। यह सुनकर मैं कारखाना से देखने घर आई तो पता चला कि घर में तो चोरी हो गई।
चोर ने घर के अंदर कुल आठ दरवाजे तीन गोदरेज का ताला तोड़कर लगभग 25 लाख की संपत्ति चोरी कर चलते बने। रेल कर्मी की पुत्री ने यह भी बताया की मां से बात करने पर पता चला कि गोदरेज के लॉकर में लगभग एक लाख रुपए नगद, 23 भर सोना, डेढ़ किलो चांदी, कासा एवं पीतल का बर्तन की चोरी हुई है। रेलकर्मी की पुत्री ने यह भी बताया कि चोरी की घटना के बारे में जमालपुर पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
और कार्रवाई को लेकर लिखित आवेदन भी थाना में दिया गया है। इधर चोरी घटना की जांच करने पहुंची जमालपुर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करते घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखना चाहा तो पता चला कि चोर ने हार्ड दिस को क्षतिग्रस्त कर दिया।
हालांकि थानाध्यक्ष राजेश कुमार इस मामले को लेकर बताया कि रेल कर्मी अभी बाहर है उनके आने के बाद जो भी आवेदन दिया जाता है उसे पर कार्रवाई की जाएगी। इधर मोहल्ले में इस तरह की चोरी की घटना होने के बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है और पुलिस गश्ती पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।