प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार का दौरा करने जा रहे हैं। आगामी 20 जून को वे सीवान जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह दौरा पिछले तीन महीनों में उनका तीसरा बिहार आगमन होगा, जिससे केंद्र सरकार की राज्य के प्रति सक्रियता और प्राथमिकता को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री इस दौरे के दौरान प्रदेश को कई अहम परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। साथ ही, वे एक बड़ी रैली के माध्यम से जनता को संबोधित करेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 29 और 30 मई को बिहार का दो दिवसीय दौरा किया था। 29 मई को उन्होंने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और बिहटा एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। इसके अलावा, उन्होंने पटना एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय तक एक भव्य रोड शो भी किया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया था। उसी दिन उन्होंने पटना में रात्रि विश्राम भी किया था। अगले दिन, 30 मई को प्रधानमंत्री रोहतास के बिक्रमगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
इससे पहले 24 अप्रैल को भी प्रधानमंत्री मधुबनी जिले के दौरे पर थे। यह दौरा उस समय हुआ था जब पहलगाम आतंकी हमले की घटनाएँ देशभर में चर्चा का विषय बनी थीं। वहीं मई का दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हुआ था, जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष महत्व पाया।
प्रधानमंत्री मोदी के इस लगातार दौरों को आगामी चुनावों की तैयारी और बिहार को विकास योजनाओं से जोड़ने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।इसी बीच विपक्ष की ओर से भी राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी 6 जून को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे गया में जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हैं, जबकि बीजेपी नेताओं को ऐसी भाषा से परहेज है।
दिलीप जायसवाल ने कहा, “हम प्रधानमंत्री को माता-पिता के समान मानते हैं, और राहुल गांधी जैसे नेता जब उन्हें गाली देते हैं तो यह हमारे लिए अस्वीकार्य होता है। हम आलोचना को सहन करते हैं, लेकिन अपनी मर्यादा नहीं भूलते।