दबंगों के द्वारा गाव का रास्ता कब्जा करने की जा रही है कोशिश, पीड़ित ग्रामीण न्याय की गुहार लगाने पहुचे जिलाधिकारी कार्यालय

Patna Desk


बिहार के गया जिले मे दबंगों के द्वारा गाव का रास्ता कब्जा करने की जा रही कोशिश पीड़ित ग्रामीण न्याय की गुहार लगाने पहुचे जिलाधिकारी कार्यालय! हम आपको बता दे कि यह मामला गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के वर्ना गाव की है! वही इस संदर्भ मे ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गाव का मात्र रही एक रास्ता है यह रास्ता करीब 20 सालों से है और पूरे गाव वालों कर आने जाने का मात्र यही एक रास्ता है!

इस रास्ता को दबंगों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हमारे वर्मा गाव का रहने वाला वीरबल चैहान कुछ ज़मीन खरीद कर रास्ता को कब्जा करने की कोशिश कर रहे है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिस ज़मीन को खरीदा है उसी ज़मीन मे आगे बढ़कर पूरा रास्ता को कब्जा करने की कोशिश की जा रही है और मना करने पर दबंगों के द्वारा पूरे गाव वालों धमकी भी दिया जा रहा है! ग्रामीणों यह भी बताया कि पूरे गाव मे आने जाने के लिए यही मात्र एक रास्ता है अगर इनलोगों के द्वारा रास्ता बंद कर दिया जाता है तो हमलोग कैसे आ जा सकते है! ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसकी सूचना सभी अधिकारी को दे चुके है! लेकिन अभीतक कोई कारवाई नहीं हुआ इसलिए आज पूरे गाव के लोग आज डीएम साहेब से मिले है और डीएम साहेब ने हमलोगों को असवासन दिया है कि जांच कर उचित कारवाई करने की भरोसा दिया है!

Share This Article