NEWS PR DESK- भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड की कांग्रेस पार्टी की प्रखंड अध्यक्षया कुमकुम देवी ने अपने ही पार्टी के कथाकथित लोगों पर कई गंभीर आरोप लगा दिए है।
प्रखंड अध्यक्षा कहती है की वाइट टी शर्ट के नाम पर माय बहिन योजना के नाम पर कथाकथित कांग्रेस के ही लोग प्रणव और रवि क्षेत्र से अवैध वसूली कर रहे है…साथ ही कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है।
खेरैया पंचायत मे खास कर ये लोग ऐसा कर रहे है… इस दौरान कांग्रेस की सुल्तानगंज प्रखंड अध्यक्षा कुमकुम देवी ने कांग्रेस के उन लोगों क्षेत्र मे जातिवाद करने का आरोप भी लगाया है वो कहती है की हम भूमियार है इसलिए ये लोग मुझे पार्टी से निकलने का प्रयास भी कर रहे है।